मडकनाली सुरखाल पाठक सड़क निर्माण की मांग को लेकर वन विभाग गंगोलीहाट एवं लोक निर्माण विभाग बेरीनाग में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ ज़िले के गंगोलीहाट में मडकनाली सुरखाल पाठक सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन और उग्र हो गया है। सरकार द्वारा उनकी कोई सुध नहीं लेने से नाराज़ संघर्ष समिति ने शनिवार को वन विभाग गंगोलीहाट एवं लोक निर्माण विभाग बेरीनाग में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि सड़क की मांग को लेकर 151 दिनों तक क्रमिक अनशन करने के बाद आंदोलकारी पिछले 8 दिनों से लगातार आमरण अनशन में बैठे है। लंबे समय से अनशन कर रहे क्रमिक की सरकार द्वारा कोई सुध ना लेने से आक्रोशित आंदोलनकारियों ने शनिवार को अपने आंदोलन को और ज्यादा उग्र कर विभागीय कार्यालयों में तालाबंदी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं आंदोलन को गंगोलीहाट व्यापार संघ ने भी अपना पूर्ण समर्थन देते हुए बाजार को पूरी तरह बंद रखा है। इस दौरान गंगोलीहाट के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही फड़ खोखे, चाय की दुकान, दवा की दुकानें और सब्जी की दुकानें भी बन्द रही।