वन पंचायतों प्रतिनिधियों ने मानदेय की मांग हेतु डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – वन पंचायतों प्रतिनिधियों ने मानदेय की मांग को लेकर पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी कार्यालय में शनिवार को जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान वन पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ पंच और सरपंच ही ऐसे प्रतिनिधि हैं जो बिना किसी मानदेय के सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम करते हैं। इस दौरान वन पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्रफल के आधार पर हर वन पंचायत को आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए वन पंचायतों के विकास की मांग भी की।