कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक वारण्टी को किया गिरफ्तार
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाये जा रहा था।
सघन अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उनि0 बबीता टम्टा व पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से धारा- 379/411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र गोविन्द प्रसाद, निवासी- न्यू बजेटी थाना/जिला पिथौरागढ़ को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई । यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।