पिथौरागढ़ पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – प्रापर्टी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को एसओजी व कोतवाली जौलजीबी पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता गोपाल सिंह द्वारा कोतवाली जौलजीबी में तहरीर दी गई थी कि प्रकाश जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी- धारापानी, चण्डाक पिथौरागढ़ द्वारा प्लॉटिंग के नाम पर उनके तथा कुछ अन्य व्यक्तियों के लाखों रुपये हड़प लिये गए हैं। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली जौलजीबी में प्रकाश जोशी उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 420 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त प्रकाश जोशी उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में भी शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में भी धारा- 420/406/506/120 B भा0द0वि0 व धारा-3 UPID एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमे में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। जिस पर एसओजी व कोतवाली जौलजीबी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग और छापेमारी करते हुए उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त प्रकाश जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी- ग्राम धारापानी, चण्डाक थाना, जिला पिथौरागढ़ को सर्विलांस सैल की मदद से गौड सिटी एवेन्यू-1 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त प्रकाश जोशी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था तथा वर्तमान में नोएडा में छिपा हुआ था जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।