नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़,अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त को डीडीहाट पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
डीडीहाट निवासी एक नाबालिग लड़की द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई कि भूपाल सिंह द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकत और इशारे किये गये। तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा- 354 व 7/8 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु पन्त के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए अभियुक्त भूपाल सिंह खड़ायत पुत्र कल्याण सिंह, निवासी शिव मन्दिर को मात्र 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।