पांच दिवशीय डीडीहाट महोत्सव के समापन मेले में पंहुचे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनेक घोषणाएं।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़ –  पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में आयोजित पांच दिवशीय डीडीहाट महोत्सव के समापन के मौके पर मेले में पंहुचे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।  शनिवार को मेले का समापन हुआ।

 

इस दौरान मेले में उपस्थित जनता को कुमाउँनी भाषा में संबोधित करते हुए डीडीहाट क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की घोषणाओं में डीडीहाट नगर से सिराकोट मंदिर तक रोपवे का निर्माण करने, जीजीआइसी डीडीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय देव सिंह डसीला के नाम किए जाने, डीडीहाट खेल मैदान के  विस्तारीकरण करने की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को प्रस्ताव तैयार करते हुए शासन को प्रेषित करने की घोषणा, घसाड़ विद्यालय का उच्चीकरण किए जाने, डीडीहाट नगर के आंतरिक मार्गों के निर्माण व सौंदर्यीकरण किए जाने की स्वीकृति की घोषणा, डीडीहाट महोत्सव को प्रत्येक वर्ष राजकीय मेले के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई। उन्होंने डीडीहाट जिले की घोषणा के संबंध में कहा कि जिले के गठन हेतु राज्य में अलग से आयोग गठित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ न कुछ बीच का रास्ता निकलेगा।
कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर  स्वामी विवेकानंद की 18 फीट ऊंची मूर्ति  “स्टेच्यू ऑफ  मोरालिटी” का लोकार्पण किया गया।
अपने संबोधन में धामी ने कहा कि आज अपनों के बीच आकर में अभिभूत हूं। उन्होंने कहा इस क्षेत्र से वापस जाना, मेरे लिए हमेशा से ही भावुक पल रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का नाम लगातार बढ़ रहा है उन्होंने कहा उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है जिसके फलस्वरूप यहां विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं के कार्य चलाए जा रहे हैं।
वहीं धामी ने कहा नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक है और इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए हमारी मातृशक्ति को बहुत भूमिका का निर्वहन करना है। मोदी जी के विजन 2025 को लेकर हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्व है कि इस दशक की शुरूआत में जो विकास की रफ्तार हमने पकड़ी है उसको हम पूर्ण रूप से गतिमान रखेंगे और उत्तराखण्ड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में सड़क मार्गो का विकास किया जा रहा है वहीं पहाड़ में रेल का सपना भी साकार होने की कगार पर है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड के लिए आलवेदर रोड, भारत माला प्रोजेक्ट, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की योजनाओ की सौगात दी है। उससे आने वाले समय मे उत्तराखण्ड का आवागमन सुगम हो जायेगा।  सरकार  जनता के   साझीदार के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा हमने लोक पर्वो को बढ़ावा देने के लिए लोक पर्व ईगास पर छुट्टी करने का निर्णय लिया है।
    इससे पूर्व  पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने अपने संबोधन में कहा कि डीडीहाट क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिले को जोड़ने वाली सभी सड़क मार्गों की स्थिति बेहतर होने से यहां तक पंहुचने हेतु पर्यटकों को अब आसानी हो रही है। पहले टनकपुर से डीडीहाट तक पंहुचने में अत्यधिक समय लगता था, अब ऑल वैदर रोड के निर्माण से यह समय काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांव का विकास हो रहा है। महिलाओं के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 5 लाख तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed