राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट का किया घेराव।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report manoj chand
पिथौरागढ़ – राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग को लेकर वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने सोमवार को पिथौरागढ़ के जिला कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह पिछले 1 महीने से राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। जिससे आक्रोशित होकर वह आज कलेक्ट्रेट का घेराव को मजबूर हुए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि राज्य आंदोलनकारी चीनी करण के लिए सरकार मानकों में ढील दे और पूर्व की भांति ही लोगों को राज्य आंदोलनकारी की मान्यता प्रदान करें। ताकि जिन लोगों ने असल में राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ी है उन्हें उनका हक मिल सके।