अशोक चक्र से सम्मानित शहीद बहादुर सिंह रावल की माता ग्राम वासियों के साथ ने 2009 पर शहीद के नाम पर घोषित की गई सड़क को बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Report News Desk
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले से एकमात्र अशोक चक्र से सम्मानित शहीद बहादुर सिंह रावल के गांव में उनकी माता तथा समस्त ग्राम वासियों ने 2009 पर शहीद के नाम पर घोषित की गई सड़क को अभी तक नहीं बनाया गया है। तथा शहीद के नाम पर कोई भी सुविधा ना मिलने से रोष व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
वहीं उन्होंने शहीद के आंगन की मिट्टी लेकर जाकर सैन्यधाम और शहीद सम्मान यात्रा को केवल एक राजनीतिक ढकोसला बताते हुए शहीद के घर की मिट्टी देने से इनकार किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सच में शहीद का सम्मान करना चाहते हैं तो उसके नाम पर घोषित सड़क को स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कर उसे बनाया जाए। और इस दूरस्थ क्षेत्र को उनकी मूलभूत सुविधाएं मिल सके ।
साथ उन्होंने पूर्व सैनिक संगठन को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। वहीं ग्राम बेलतडी के पूर्व सैनिक तथा ग्रामीण केवल 2 किलोमीटर तक की शहीद के नाम पर सड़क बनने की मांग को लेकर पिछले 60 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा उस पर कोई सुध नहीं ली जा रही है।
रक्षा मंत्री के पिथौरागढ़ दौरे पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस जिले पर पूर्व सैनिकों की शौर्य, सम्मान और मूलभूत सुविधाओं से लेकर मुद्दों तक के बारे में ज्ञापन के माध्यम से रक्षा मंत्री को अवगत किया था।
पूर्व सैनिक संगठन इससे पूर्व भी इन मसलों पर शासन प्रशासन से कई बार बातचीत तथा पत्र के माध्यम से अवगत करा चुका है लेकिन अभी तक इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होने से सभी पूर्व सैनिकों पर रोष व्याप्त है।
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा कहा गया कि अगर इस पर जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती तो इस सैन्य बाहुल्य क्षेत्र पर पहली बार पूर्व सैनिक प्रदर्शन तथा सड़कों पर उतरने हित के लिए मजबूत होंगे और इस सैन्य बाहुल्य क्षेत्र पर पूर्व सैनिकों की अनदेखी होने पर इस विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।