एसडीआरएफ टीम ने दुर्गम मार्ग पर 12 किमी पैदल चलकर मरीज़ को अस्पताल पहुंचाया।

उत्तराखण्ड के मुनश्यारी में 62 वर्षीय बीमार हयात सिंह को स्ट्रैचर में लगभग 12 किमी पैदल ले जाकर एसडीआरएफ की टीम ने अस्पताल तक पहुंचाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी लोग एस.डी.आर.एफ.टीम की प्रशंसा कर रहे हैं।
बुधवार को एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा को एक सूचना मिली जिसमें बताया गया कि पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी से लगभग 80-85 किमी आगे मिलम ग्लेशियर के समीप बोथी गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है। उन्हें तत्काल चिकित्सालय पहुँचाया जाना आवश्यक है। बुजुर्ग व्यक्ति का घर, सड़क मार्ग से लगभग 12 किमी पैदल मार्ग की दूरी पर था।
अत्यधिक दुर्गम मार्ग पर बसे बोथी गांव में संचार व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में बुज़ुर्ग के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम की आवश्यकता है। पिथौरागढ़ प्रशासन के जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को बुधवार सवेरे अलर्ट किया।
सूचना मिलते ही मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम तुरंत एक्शन में आई और पोस्ट अस्कोट के विशेषज्ञ जवानों की टीम गठित कर तुरंत बुजुर्ग को रैस्क्यू करने के लिए बोथी गांव के लिए निकल गई।
टीम सभी आवश्यक उपकरणों और सैटेलाइट फोन के साथ मौके के लिए रवाना हुई। उबड़ खाबड़ दुर्गम मार्ग से गुजरते हुए टीम 12 किमी की दूरी पैदल तय कर मौके पर पहुंची और समय न गंवाते हुए उसी पल बुजुर्ग को स्ट्रैचर में लेटाकर रात तक वापस पहुंच गई। मुनस्यारी पहुंचने के बाद बुजुर्ग को यथासंभव प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *