ग्रामीणों की चेतावनी मूलभूत सुविधाएं नहीं तो वोट नहीं।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र मुनस्यारी के गिरगांव गिनी के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इतने सालों बाद भी आज तक उनके गांव में सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उनका गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जिसके लिए उन्हें बार-बार शासन प्रशासन से गुहार भी लगाई लेकिन सरकार द्वारा उन्हें कोरा आश्वासन ही दिया गया।
इसी के चलते गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर रोड नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि मुनस्यारी तहसील के गिरी गांव गिनी जिला मुख्यालय से लगभग डेढ़ सौ किमी दूर पड़ता है। इस गांव में आज तक स्वास्थ्य शिक्षा सड़क की सुविधा तक नहीं है। जिससे गांव में बीमार व्यक्ति गर्भवती महिलाओं को डोली में रखकर 5 किमी पैदल चल कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया जाता है इसी के चलते ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय में पहुंच कर रोड नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी दी है।