प्रत्याशी महेंद्र पाल ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – रामनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह पाल ने अपने समर्थकों के साथ पीरुमदारा बाज़ार, शक्तिनगर, पुच्छड़ी, जोगीपुरा, जसराजा, गुलरघाटी नई बस्ती, मधुवन कालोनियों, बसई, पुच्छड़ी, कालूसिद्ध, भरतपुरी, दुर्गापुरी, कौशल्यापुरी, टेढ़ा, मालधन गाँव, छप्पर वाली मस्जिद, चिल्किया, मालधनचौर नंबर 5, धनपुर घासी, शिवनाथपुर नई बस्ती, कुमगदर, पटरानी, क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर और जनसभा करके क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक वोट करने की अपिल करते हुए कांग्रेस को विजय का आशीर्वाद मांगा।