प्रत्याशी संजय नेगी ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Ramnagar Report News
रामनगर – उत्तराखंड में चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में सभी प्रत्याशीयो ने अपना अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। ऐसे में उम्मीदवार व उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर जनता से भाजपा के लिए समर्थन व वोट की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में रामनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार संजय नेगी अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमलखलिया, बासीटीला एवं गैस गोदाम रोड ऑडिटोरियम मे एक जनसभा और सुंदरखाल एवं चोरपानी ग्राम में जनसंपर्क कर जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों के साथ गैस सिलेंडर के निशान पर वोट करने की अपील की।
इस दौरान मिले सभी व्यक्तियों क समर्थन एवं सहयोग का आभार व्यक्त किया।