मालधन क्षेत्र के तुमड़िया डैम द्वितीय, मोहन नगर में डोर टू डोर किया प्रचार और मांगे वोट।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
मालधन क्षेत्र के तुमड़िया डैम द्वितीय, मोहन नगर में डोर टू डोर
रामनगर – उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को मतदान होगा, जिसके लिए मैदान पर उतरे उम्मीदवार लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, चुनावी प्रचार में कोई कसर ना हीं छोड़ना चाहते है, इस बात पर निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
रामनगर से निर्दलीय उम्मीदवार संजय ने रामनगर विधानसभा के मालधन क्षेत्र के तुमड़िया डैम द्वितीय, मोहन नगर में डोर टू डोर जाकर जन सम्पर्क कर सभी क्षेत्रवासियों का हाल-समाचार जाना और आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही आगामी 14 फ़रवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने क़ीमती मत को अपने पक्ष में डालने के लिए सभी से निवदन किया।
इस दौरान लोगो का सहयोग और समर्थन दैखने को मिला।