तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
रामनगर में नेशनल हाईवे 309 रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बाइक और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि ग्राम गौजानी निवासी 24 वर्षीय ध्रुव प्रकाश अपने दोस्त मोहल्ला पंपा पुरी निवासी शुभम बिष्ट के साथ बाइक से काशीपुर से रामनगर की ओर आ रहे थे इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप तेज व लापरवाही से एक डंपर चालक ने बाइक पर डंपर से टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने ध्रुव प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल शुभम बिष्ट को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।