कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, गर्जिया मंदिर परिसर में बनी दुकानें बही।
- मंदिर को किया गया श्रद्धालुओं के लिए बंद।
- मंदिर के चारों तरफ बहता कोसी नदी का पानी
रामनगर – रामनगर में शुक्रवार देर रात से कुमाऊं भर में मूसलाधार बारिश हो रही है वहीं कोसी नदी उफान पर आ गयी है जिसके चलते गर्जिया के मुख्य मंदिर के पास स्थित दुकानें जलमग्न हो गयी बताया जा रहा है कि कोसी का जलस्तर अभी और बढ़ने की संभावना है जिसे देखते हुए गर्जिया मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है वही मंदिर परिसर में बनी हुई 1 दर्जन से अधिक कच्ची दुकाने जिनमें प्रसाद और मंदिर से जुड़ी हुई सामग्री और खानपान की वस्तुएं मिलती थी वह दुकानें सब बह चुकी है क्योंकि मंदिर के चारों तरफ पानी ने हाहाकार मचा रखा है ।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शुक्रवार रात से रामनगर समेत पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते कोसी बैराज से 40 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है वहीं कोसी के बड़े जलस्तर से गर्जिया मंदिर से आश्रित दुकानदारों की दुकान जलमग्न हो गयी वहीं मंदिर कमेटी ने बारिश को देखते हुए मंदिर में जाने पर रोक लगा दी है वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पानी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है ।