प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने जन्मदिन के अवसर पर साईं मन्दिर में पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने अपने जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को पीरूमदारा के साईं मन्दिर में पूजा-अर्चना करते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम के तय अनुसार गुरुवार की सुबह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत अपने जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पीरूमदारा स्थित साईं मन्दिर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मन्दिर में पूजा-अर्चना करते हुए क्षेत्र की खुशहाली और लोककल्याण की कामना की। मुख्य पुजारी ने पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित कर रणजीत रावत और उनके साथियों को प्रसाद दिया। साईं बाबा की पूजा के बाद मंदिर परिसर में ही रावत की ओर से एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें दूर-दूर से आए रावत के समर्थकों, श्रद्धालुओं व क्षेत्रीय जनता ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान मुख्य पुजारी महेंद्र नेगी, उमाशंकर गुप्ता, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कालिया, सभासद भुवन शर्मा, सभासद भुवन डंगवाल, सोनिया कालिया, शिक्षा कालिया, नंदनी नेगी, वीना रावत, अनिता बिष्ट, नैना अग्रवाल, डोली अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, सपना रावत, स्वाति, राधिका तनेजा, विशाल तनेजा, जोगिंदर सिंह बरनाला, हरजिंदर सिंह, अनिल अग्रवाल खुलासा, नवीन सनवाल, प्रशान्त पाण्डे, उमाकांत ध्यानी, प्रेम जैन, ताईफ खान, फरीद अख्तर, नदीम कुरेशी, नौशाद खान, महेश पांडे, संदीप रावत, प्रकाश चंद, धर्मेंद्र सैनी, पंकज बिष्ट, दीपक मसीह, रवि ठाकुर, अजय मेहता, पंकज पांडे, सुमित तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, मोहम्मद रिजवान, मोइन खान, आफाक हुसैन, अतुल अग्रवाल, कुबेर कडाकोटि, कमल नेगी, जयपाल रावत, विरेन्द्र लटवाल, ओम प्रकाश आर्य वंशी, भुवन चंद्र, देवेंद्र चंदोला, वीरेंद्र कुमार, दीपू सिंह, विशाल रावत, भास्कर चम्याल, हरीश रौतेला, जसकार सिंह, राजगीर सिंह, प्रताप सिंह, निर्मल सिंह, प्रकाश मठपाल, जगत फर्त्याल, प्रदीप सरकार, साबिर हुसैन, सोहनलाल, दर्शन लाल, डॉक्टर सतवीर सिंह, आनन्द रावत आदि मौजूद रहे।