डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर अचानक से हुई गायब, कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज पुलिस तलाश में जुटी।
रामनगर पीएनजी महाविद्यालय वनस्पति विज्ञान की महिला प्रोफेसर अचानक से लापता हो गई। सुबह वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, परन्तु वह ना ही अपने कॉलेज पहुंची और ना ही घर पहुंची। जब देर शाम तक वह अपने आवास पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने रामनगर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। तहरीर मिलते ही पुलिस गुमशुदा प्रोफेसर की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पीएनजी महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त 46 वर्षीय ऋचा पुनेठा पुत्री नीलाम्बर पुनेठा निवासी देहरादून, रामनगर डिग्री कॉलेज में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर हैं। वह आज शनिवार सुबह 8 बजे अपने घर से डिग्री कॉलेज जाने के निकली थी। लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची और देर शाम तक जब वह घर भी नहीं पहुंची तो चिंतित परिजनों ने काफी देर इंतजार किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने देर शाम रामनगर कोतवाली में प्रोफेसर ऋचा पुनेठा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
बताया जा रहा है कि प्रोफेसर ऋचा पुनेठा छ:माह पूर्व ही ट्रांसफर होकर रामनगर डिग्री कॉलेज में आई थी। उनका परिवार देहरादून में रहता है। बावजूद इसके कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस प्रोफेसर ऋचा की तलाश में जुट गई है।उनके आवास के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही। परन्तु अभी तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग पाया है