कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल, शूरवीर सिंह सजवाण ने लिया नामांकन वापस।
DevbumidigitalNews Uttarakhand rishikesh Report News Desk
ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दल में टिकट की दावेदारी काफी लोगों कर रहे थे, पार्टी द्वारा टिकट ना मिलने से कई बड़े बड़े दावेदार नाराज होकर पार्टियों से बगावत कर बैठे थे। बगावत कर निर्दलीय मैदान पर उतरने का फैसला कर नामांकन दाखिल किया था। हर खेमे के बड़े बड़े लोग बागी हुए नेताओं को लगातार मनाने की कोशिश कर रहे थे, नामांकन वापसी के आखरी दिन तक हर दल के बड़े-बड़े नेता बागियों को मनाने की कोशिश कर रहे थे। इसी को लेकर कांग्रेस को सफलता मिली, कांग्रेस ने बागी हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण को मनाने में कांग्रेस कामयाब हो गई है। आपको बता दें कि ऋषिकेश से टिकट ना मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के साथ बातचीत की थी। जिसके बाद शूरवीर सिंह सजवाण ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब उन्होंने कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को अपना समर्थन दे दिया है। बता दें इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कांग्रेस प्रत्याशी रमोला के हित में चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए कहा।
माना यह भी जा रहा है कि शूरवीर सिंह सजवाण को कांग्रेस प्रदेश संगठन में कोई बड़ा पद दे सकती है। उन्हें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि कयासों के बाजार तो समय-समय पर गर्म होते ही रहते हैं। यह तो वक्त बताएगा कि शूरवीर सिंह सजवाण को क्या जिम्मेदारी दी जाती है। बता दें उत्तराखंड के चुनाव में 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे। अब सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों की तस्वीर एकदम साफ हो जाएगी।