अनियंत्रित होकर मैक्स के खाई में गिरने से एक सवारी की मौत
ऋषिकेश: प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला तो मानो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार दुखद खबर ऋषिकेश से सामने आई है। जहां गूलर गजा मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को ऋषिकेश के श्यामपुर से एक मैक्स वाहन सवारी लेकर पट्टी दोगी के भांगला गांव के लिए निकला था। गंतव्य पर पहुंचने के उपरांत मैक्स चालक ने सवारी को उतारा और कुछ सामान लेने के लिए वापिस घेराधार के लिए निकल गया।
इसी दौरान घेराधार से लौटते वक्त बंगला गांव से पहले साईं मंदिर के पास गाड़ी ने बैलेंस खोया और वाहन गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में बंगला गांव निवासी रामस्वरूप गैरोला पुत्र देवानंद गैरोला की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक सुरेंद्र दत्त गैरोला पुत्र श्यामलाल गैरोला को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।