एसडीएम संगीता कनौजिया का उपचार के दौरान निधन, सड़क हादसे में हुई थी घायल।
ऋषिकेश : उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है। आज गुरुवार को हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में मौत हो गई।
बता दे कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस बात की जानकारी दी।
गौरतलब है कि विगत 26 अप्रैल को लक्सर में सड़क हादसे के दौरान एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उनके चालक गोविंद राम की हादसे पर ही मौत हो गई थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था।
उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।