दो युवकों को नदी किनारे बैठकर बीयर पीना पड़ा भारी, बामुश्किल किया गया रेस्क्यू।

रूड़की – नदी किनारे बीयर पीना दो युवकों को तब भारी पड़ गया, जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों युवक नदी में फंस गए, जिसके बाद दोनों युवक को रेस्क्यू किया गया। मामला है रुड़की का जहां सोनाली नदी में दो युवक रेत के ढेर पर बैठे बियर पी रहे थे, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद आनन-फानन में आपदा राहत दल 40वी वाहिनी पीएससी की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों को किसी तरह बचाया गया, जिसके बाद दोनों ने राहत की सांस ली, दरअसल रुड़की में बुधवार को छुट्टी का दिन होता है।
इसी के चलते जुल्फिकार और आशुतोष नदी में रेत के ढेर पर बैठकर बियर पी रहे थे, उसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया। जानकारी के मुताबिक सती मोहल्ला निवासी जुल्फिकार और ईदगाह चौक निवासी आशुतोष दोनों सोलानी नदी में रेत के एक टीले पर बैठकर बुधवार की छुट्टी का इंजॉय कर रहे थे, इसी दौरान अचानक से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें वह दोनों फंस गए, जिसके बाद सूचना पर मौके पर आपदा राहत दल 40वी वाहिनी पीएससी की टीम पहुंची, टीम ने रेस्क्यू कर बमुश्किल दोनों को बचाया, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली, टीम में बचाव कर्मी सरवीर सजवाण, दिवाकर फूलोरिया, ज्ञान सिंह, और रुस्तम कुमार मौजूद रहे।
वहीं जुल्फिकार ने बताया कि वह और उनका दोस्त आशुतोष बुधवार की छुट्टी मनाने के लिए नदी में रेत के टीले पर बैठकर बियर पी रहे थे, इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें वह लोग फंस गए, उन्होंने आपदा राहत टीम का शुक्रिया अदा किया और आगे से इस तरह की गलती ना करने की कसम खाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed