सल्ट क्षेत्र के हरड़ा, खटोली नगचुलाखाल में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
DevbumidigitalNews Uttarakhand salt Report News Desk
सल्ट – कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा से पीड़ित लोगों का लगातार कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में आज हरड़ा, खटोली नगचुलाखाल में विपरीत मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
सभी भाजपाईयों ने कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत रावत की मौजूदगी में सभी लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यताओं ग्रहण की।
इस दौरान रणजीत रावत ने सभी लोगों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। और कहा कि साथ ही यह आशा करता हूँ आपने और मैंने जिस विकसित सल्ट की कल्पना की है हम उस और अग्रसर होंगे और इस चुनाव में हम मिलकर कांग्रेस पार्टी को विजय पथ पर ले जाएंगे। जनता कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त है और बदलाव चाहती है और कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है।