प्रत्याशी रणजीत रावत की पुत्रवहू ने सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में जाकर डोर टू डोर किया प्रचार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand salt Report News Desk
सल्ट – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को मतदान हो रहे है जिसमें अब चंद दिन रहे, ऐसे में सभी राजनीतिक दल के पूरी जी जान से चुनाव प्रचार अभियान में जुटा है, और लगातार चुनाव प्रचार के लिए जनता के बीच जा रहे है और सहयोग और वोट करने की अपील कर रहे हैं, आज सल्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत के पक्ष प्रचार करने के लिए उनकी पुत्रवधू कंचन रावत ने सल्ट विधानसभा के अंतर्गत सक्ताखाल, डूंगरा, कोटाचामी, अमेठा, मुंगरा, सेरो गांवों में जाकर डोर टू डोर भ्रमण कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ नवनीत ओझा, सल्ट विधानसभा प्रभारी AICC, NSUI प्रदेश सचिव अंकिता पाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला, आदि लोग भी सम्मिलित थे।