एसओजी ऊधमसिंहनगर व पुलिस टीम द्वारा फाइनेंस और चोरी की गाड़ीयां के संगठित गिरोह को पकड़ कर उसका किया पर्दाफाश।

DevbumidigitalNews Uttarakhand UdhamSinghNagar Report News Desk
 सितारगंज  –  जिला ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा फाइनेंस और चोरी की गाड़ीयां जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये आंकी जा रही है।  जिनको फर्जी तरीके से कागज तैयार कर ऊंचे दामों में बेचा जाता था। एसओजी ऊधमसिंहनगर व पुलिस टीम द्वारा फाइनेंस और चोरी की गाड़ीयां के  संगठित गिरोह को पकड़ कर उसका किया पर्दाफाश।
 राकेश बाबू पुत्र लाला राम निवासी नानकमत्ता बाजार ने नानकमत्ता थाने पर एफआईआर नम्बर 341/2021 , धारा 420/504/506 भादवि पंजीकृत कराया कि सितारगंज क्षेत्र के जाबिर अली पुत्र जागीर अली द्वारा उनको एक 18 टायरा ट्रक दिखाकर 15 लाख 20 हजार रुपये में बेचने का सौदा तय किया उसके द्वारा जाबिर को 05 लाख 30 हजार रुपये नगद दिये तथा शेष पैसों के लिये लोन हेतु बैंक में सम्पर्क किया और वाहन के कागज मागे तो जाबिर अली इधर-उधर की बात करने लगा और उसके द्वारा पैसे वापस माँगने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी साथ ही इस बात का पता चला कि सितारगंज क्षेत्र में नबाब वारसी उर्फ गुड्डू फटवेल का एक संगठित गिरोह है जो फाइनेंस और चोरी की गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय के लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से कागज तैयार कर ऊंचे दामों में बेचता है उक्त गिरोह की धरपकड एवं घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला ऊधमसिंहनगर  द्वारा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व टीम का गठन कर उक्त गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक नगर अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में एसओजी टीम द्वारा सर्वलांस एवं सुरागरसी-पतारसी व मुखबिर की सूचना पर थाना सितारगंज के भिटौरा नया गाँव में टिन के गोदाम में गिरोह का सरगना नबाब वारसी उर्फ गुड्डू फिटवेल पुत्र यासीन निवासी इस्लामनगर सितारगंज व उसका बेटा अर्स बारसी उर्फ सोनू के कहने पर अपने मुख्य गुर्गे जाबिर अली पुत्र जगौर शाह निवासी भिटौरा धाना सितारगंज जनपद ऊधमसिंहनगर व नरुल हसन पुत्र फैजान निवासी जाम नगर अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी बलीनगर सितारगंज के साथ मिलकर भिटौरा नया गाँव मे वाहनों को ठोकपीटकर कर फर्जी तरीके से तैयार कर बेचते है तथा नबाब वारसी और उसका बेटा सोनू वाहनों के फर्जी कागज तैयार करते हैं। ग्राम भिटौरा नया गाँव टिन के गोदाम में छापेमारी कर अभियुक्त क्रमशः जाबिर अलि पुत्र जगीर शाह निवासी भिटौरा थाना सितारगंज जनपद ऊधमसिंहनगर को मौके से 05 अदद गाडियाँ क्रमशः 01 अदद 18 टायरा 4018 घोडा, 2. दो ट्रक 12 टायरा 3. एक अदद 22 टायरा टिप्पर, 4-एक डम्पर 10 टायरा जिसकी कीमत करीब दो करोड  रुपये इसके अतिरिक्त मौके से दो ट्रकों के कटे हुए इंजन व दो अदद ऑक्सीजन स्लेण्डर, दो अदद ऑक्सीजन रेगुलेटर मय काले व लाल रंग का पाईप एक अदद कटर मशीन,04 ब्लेड,01 अदद हथौड़ा एक अदद रिपीटर मशीन नम्बर प्लेट लगाने वाली दो स्प्रे पेन्ट, 08 अदद रेंगवाल व एक अदद रेगवाल मशीन व 06 अदद नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त जाबिर अली  ने पूछताछ में बताया कि सभी बरामदा वाहनों में वाहन संख्या PB O5AN 7169 धाना नानकमत्ता के एफआईआर न0-341/2021 धारा 420/504/506 भादवि से सम्बन्धित है जिसका सही नम्बर UP22AT-4937 है तथा उक्त वाहन का वाहन स्वामी साजिद पुत्र अब्दुल्ला निशाही जिला बोली है जिसके साथ मिलकर नबाब वारसी के कहने पर उसने  व नकल ने उस वाहन के चेचिज नम्बर बदले तथा साजिद द्वारा वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट कोर्ट के माध्यम से जाना टाण्डा जिला रामपुर में दिनांक 06 अक्टूबर को एफआईआर न0-370/2021 धारा 379 भादवि में दर्ज कराई है। अन्य वाहन भी इसी प्रकार फाईनेंस या चोरी के है।  इस गिरोह द्वारा फर्जी तरीके से इन वाहनों के कागज तैयार किये गये है। जिस वाहन के कागज तैयार नहीं हो पाते थे, यह लोग उसे काट देते थे बरामदा वाहनों की कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये आकी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed