आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अजय जासवाल ने चुनाव जीतने का किया दावा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज – सितारगंज विधान सभा में जहाँ सभी पार्टीयों व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वहीं क्षेत्र में पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी अजय जायसवाल ने ताल ढोककर कहा कि वो पूर्व में व्यापार मंडल अध्यक्ष रहे और नगरपालिका चेयरमैन भी रहे और तब उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए निःस्वार्थ कार्य किये और उनसे कभी कुछ नहीं मांगा।
यही कारण है कि अब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर को देखते हुए मुझे यहाँ की जनता जिताएगी। उन्होंने कहा कि 68 विधान सभा सितारगंज की जनता मुझे नेता नही बल्कि बेटे के रूप में चुनेगी।