लालकुआं विधानसभा से हरीश रावत का चुनाव लडना यहां का सौभाग्य, होगें विकास के सारे कार्य – ललित कुमार आर्य

DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
 सितारगंज – सितारगंज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित कुमार आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा से चुनाव लड़ने पर सभी कार्यकताओं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक ली,
ललित आर्य ने कहां की उत्तराखण्ड की पहचान जननेता हिमालयपुत्र हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान ने लालकुआं का प्रत्याशी नियुक्त किया ये उत्तराखण्ड के साथ लालकुआं के हर निवासी के लिये गर्व की बात है हरीश रावत के आने से अधूरे पड़े सभी समाजिक कार्य और विकास की नई योजनाएं व विकसित लालकुआं विधानसभा का नया भविष्य होगा।
 बिन्दुखत्ता राजस्व गांव का मसला सुलझने का रास्ता खुलेगा मलिन बस्ती के विस्तारीकण सड़कों स्कूल कालेज बेरोजगारी के मसले हल किये जायगें, खत्तेवासियों के द्वारा की गई मांग का निराकरण होगा। आई.एस.बी.टी का निर्माण स्टेडियम का सुचारू संचालन बंन्द पड़ी आईटीआई खुलने से सभी के दिन सुधरेंगे। ये विधानसभा की जनता के लिये  विकास की नई नींव स्थापित करने का एक मौका है।
 पूर्व मंत्री रमेश पाण्डे ने भी अपने विचार रखें तथा कहां की लालकुआं के भाग्य में विकास पुरुष को सेवा करने का अवसर लिखा था और यह अवसर खोना नही हैं,
 बैठक में राजेन्द्र सिंह खनवाल पूर्व मंत्री ने भी विचार रखें तथा लालकुआं विधानसभा के लोगों से निवेदन किया की भविष्य की सोच को ध्यान रखकर हरीश रावत जी को सहयोग करना होगा।
बैठक में समाजिक कार्यकृता गिरीश आर्य, देवेश आर्य, दिनेश कुमार, भावेश कुमार, विष्णु प्रसाद गंगा राम, राजेन्द्र प्रसाद, नवीन चन्द्र, महेन्द्र सिह, नवीन वर्मा, राजू आर्य, हिमांशु जोशी प्रदेश सचिव, कमान धामी प्रदेश सचिव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed