सिडकुल रोड से पंडरी तक नहर के ऊपर लिंटर निर्माण का विधायक सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak
सितारगंज  -जिला ऊधमसिंहनगर के सितारगंज शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाली सिंचाई नहर के ऊपर साढ़े तीन करोड़ की लागत से लिंटर निर्माण कर सड़क बनाई गई है जिसका विधायक सौरभ बहुगुणा द्वारा शुभारंभ किया गया।
 नहल के ऊपर लेंटर निर्माण के बाद शहर वासियों को सड़क की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही गंदगी और दुर्गंध से मुक्ति भी मिल सकेगी। इसके अलावा विधायक ने लाखों रुपए से टाइल्स रोड आदि का भी शिलान्यास किया।
 विधायक सौरभ बहुगुणा ने झमाझम बारिश के बीच 3.50 करोड़ की लागत से सिंचाई नहर पर लिंटर निर्माण का शुभारंभ किया। सिडकुल रोड से पंढरी गांव तक सिंचाई नहर के ऊपर लेंटर का निर्माण होना है। आबादी के बीच से गुजरने वाली सिंचाई नहर के कवर होने के बाद शहर वासियों को आवागमन के लिए सिडकुल रोड के अतिरिक्त नई सड़क की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही नहर से आने वाली गंदगी और दुर्गंध से भी शहर वासियों को मुक्ति मिल सकेगी। विधायक सौरभ बहुगुणा की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिंचाई नहर के सौंदर्यीकरण के लिए बजट पारित किया था। विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सितारगंज में सुलभ योजनाओं की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी। सिंचाई नहर को कवर करने का प्लान पूर्व में ही उन्होंने बनाया था। नहर के कवर होने के बाद सर्व समाज के लोग इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। इसके अलावा विधायक सौरभ बहुगुणा ने  लाखों रुपए से टाइल्स रोड आदि का भी शिलान्यास किया
 इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, सभासद रवि रस्तोगी, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।