पुलिस व खनन विभाग ने अन्य विभागों के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, खनन के पकड़े नौ वाहन
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज – खनन विभाग, पुलिस और आदि विभागों की संयुक्त कार्यवाही में ओवरलोड व रायल्टी में अधिक समय डाले जाने, गडबड़ी करते हुए पर नौ वाहन पकड़े गये।
उप जिलाधिकारी तुशार सैनी के नेतृत्व में खनन विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम मलपुरी के पास पीलीभीत रोड पर खनन में लगे वाहनों की चैकिंग की।
इस दौरान नौ वाहन पकड़े गये। जिनमें कुछ ओवरलोड थे। सभी वाहनों में रायल्टी में खनन सामग्री को ले जाने के लिए छह घंटे का समय दिया गया था।
माना गया कि इतने समय में वाहन एक ही रायल्टी से दो-तीन बार खनन सामग्री ले जा सकते है। इस पर सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया गया। एसडीएम का कहना था कि रायल्टी में खनन सामग्री को ले जाने के लिए एक घंटे का मार्ग है जबकि समय छह घंटे दिया गया है। इससे लगता है कि एक ही रायल्टी से दो बार खनन सामग्री ले जाई जा रही है। उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। सैनी ने कहा कि अभी तक प्रशासनिक अमला चुनाव में लगा था। अब अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।