पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ एक आरोपित को दबोचा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज: तमंचा और कारतूस के साथ सिडकुल थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी चन्दन सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ ग्राम उकरौली में वन निगम के सरकारी कांटे से आगे नदी पर बने स्थाई पुल के पास चैकिंग कर रहे थे।
इस बीच जसवन्त सिंह उर्फ सोनू पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुर थाना नानकमत्ता को तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस तथा 1 खोखा करतूस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई चन्दन सिंह बिष्ट, का० कपिल कुमार, का० मोहित वर्मा आदि शामिल रहे।