विधायक बहुगुणा को रस्तोगी महासभा का पूर्ण समर्थन, महासभा के पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज – भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक सौरभ बहुगुणा को रस्तोगी महासभा ने समर्थन किया। इस दौरान राजा हरिश्चंद्र के जीवन पर विधायक ने प्रकाश डाला। कहां की सत्यवादी हरिश्चंद्र ने समाज में सत्यता का संदेश देकर मानवता का उत्थान किया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शुक्रवार शाम को करिजमेट इंस्टिट्यूट परिसर में रस्तोगी महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान पहुंचे विधायक सौरभ बहुगुणा का महासभा के पदाधिकारियों सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान विधायक सौरव बहुगुणा को महासभा के लोगों ने समर्थन दिया। विधायक सौरभ बहुगुणा ने जनसंपर्क के दौरान रस्तोगी महासभा के पदाधिकारियों को बताया कि केंद्र सरकार से मिलकर ही राज्य और क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र के विकास को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान रस्तोगी महासभा अध्यक्ष रवि रस्तोगी, सर्वेश रस्तोगी, एडवोकेट अमित रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, राधेश्याम, आकाश, अरविंद रस्तोगी, महेश रस्तोगी, सचिन रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, धीरज, सोनू, अंकित, राजन वर्मा, बबलू वर्मा, अशोक रस्तोगी आदि मौजूद थे।