स्वच्छता एक्शन प्लान में एन एस एस इकाई नानकमत्ता का चयन।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज –  नानकमता क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के सौजन्य से पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज नानकमत्ता में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने संचालित स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत होने वाली पाँच दिवसीय गतिविधियों का आज शुभारम्भ हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया गया। भौतिक रूप से उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपाल दत्त जोशी ने विशिष्ट अतिथि हरीश जोशी व शिवपाल सिंह चौहान  के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ० अशोक कुमार श्रोती मुख्य अतिथि के तौर पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े, उन्होंने स्वयंसेवियों को स्वच्छता सम्बन्धी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवियों को स्वच्छता मिशन के लक्ष्यों से अवगत कराया गया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्तराखण्ड प्रभारी अयोध्या प्रसाद ने स्वच्छता के विभिन्न चरणों को लेकर स्वयंसेवियों को प्रशिक्षित किया गया। तथा उन्होंने पांच दिवसीय कार्य योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक मनोज जौहरी ने ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत व उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिले की विभिन्न इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी भी इस कार्यक्रम से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य व विशिष्ट अतिथि नगर के गणमान्य व्यक्ति हरीश जोशी व शिवपाल सिंह चौहान भौतिक रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्वयंसेवियों ने समूह गीत गाया, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय में प्रस्तुत किये गये।अतिथियों ने स्वयंसेवकों को उनकी जीवन शैली व सोच में परिवर्तन करते हुये अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के विभिन्न गुर  सिखाये गये तथा अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने के तरीकों के बारे में बताया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता के प्रति कार्य करने के लिये प्रेरित किया। पाँच दिवसीय स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजित कार्यक्रमों का नेतृत्व राष्टीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय गहतोड़ी ने किया। उन्होंने स्वयंसेवियो के सम्मुख पाँच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद स्वयंसेवियों को स्वच्छता से सम्बंधित वीडियो दिखाये गए। इस अवसर पर प्रकाश जोशी, अभिषेक चौहान, ललित सोराड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed