उत्तराखण्ड और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर सितारगंज से दबोचा 25 हजार का ईनामी बदमाश।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak
सितारगंज – जिला ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में राज्य के इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मार्गदर्शन में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा इनामी अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
कुछ दिनों पहले उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीमों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ के 25000 हजार रूपये के इनामी अपराधी फरमान उर्फ आरिफ पुत्र राहत हुसैन निवासी वार्ड नंबर 8, को उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के सितारगंज थाना से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि फरार इनामी अपराधी फरमान उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी से वांछित था। क्योंकि यह सितारगंज का निवासी था, इसीलिए इसकी गिरफ्तारी हेतु उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ से सहयोग के लिए कहा था, जिस पर उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम यूपी एसटीएफ के साथ इस पर कार्य कर रही थी। उन्होंने बताया बीते रात दोनों टीमों द्वारा उक्त अपराधी की गिरफ्तार किया गया है। फरमान उर्फ आरिफ को गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया पड़ोसी राज्यों के वे अपराधी जो उत्तराखंड राज्य में छिप कर रह रहे हैं उनकी गिरफ्तारी हेतु उत्तराखंड एसटीएफ लगातार कार्यवाही कर रही है।
इनामी बदमाश फरमान को पकड़ने वाली उत्तराखंड एसटीएफ टीम में एसआई बृजभूषण गुरु रानी, कांस्टेबल महेंद्र गिरी, गोविंद सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर मल्होत्रा, राजेंद्र मेहरा, आरक्षी किशोर कुमार शामिल थे। जबकि उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम में एसआई तेज बहादुर सिंह, हेका. विनोद कुमार, कृष्ण कांत शुक्ला, पवन बिसेन का. अफजल शामिल थे।