पूर्णागिरि में उबड़ खाबड़ रास्ते को आरसीसी रोड बनाने की लगाई गुहार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report parvati devi
हरिद्वार – जिला चम्पावत के पूर्णागिरि ठुलीगाड़ में टैक्सी यूनियन और वाहन स्वामी ने टूटी सड़क को लेकर आवाज उठाई है, यह आवाज टैक्सी स्टैंड में आरसीसी सड़क बनाने की मांग को लेकर उठाई गई है, पूर्णागिरि क्षेत्र ठुलीगाड़ में टैक्सी स्टैंड को समतलीकरण और आरसीसी सड़क बनाने के लिए रविवार को टैक्सी यूनियन में वाहन स्वामी ने एक जुट होकर आवाज उठाई।
टैक्सी व बसों का संचालन कर रहे हैंञ समाज सेवक नारायण गेड़ा ने कहा कि पूर्णागिरि के ठुलीगाड़ टैक्सी स्टैंड में बड़े और नुकीले पत्थर जमे हुए हैं जिस कारण उस स्थान पर वाहन को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनके वाहन कच्चे रास्ते और रास्ते में जमे पत्थरों के कारण बहुत जंप करते हैं जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पडती है जिस से वाहनों में टूट-फूट होती रहती है स्टैंड में नुकीले पत्थर भरे पड़े हैं टैक्सी संचालक ने प्रशासन से आग्रह किया है कि हम लोगों से भिन्न प्रकार के टैक्स लिए जाते हैं उसमें कुछ राशि टैक्सी स्टैंड के समतलीकरण व सुधार में लगाया जाए तथा इसमें आरसीसी कर चलने योग्य बनाया जाए।