सीएम धामी पहुँचे माता पूर्णागिरि धाम, चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता पूर्णागिरि के दरबार की पूजा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Deepak bhardwaj
टनकपुर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता पूर्णागिरि के दरबार पहुँचे, यहां पहुंच कर माता की पूजा आराधना की, इस दौरान मुख्यमंत्री धामी की धर्मपत्नी गीता धामी भी साथ रही।
मुख्यमंत्री ने माता के दरबार में पूजा करने के बाद भैरव बाबा के मंदिर में भी हाजरी लगाई, धामी ने कहा कि माता पूर्णागिरि धाम उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थो में गिना जाता है हमारी कोशिश रहेगी कि इस तीर्थ स्थल में सुविधाओं के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे ।