पुलिस उपाधीक्षक द्वारा अग्निशमन केंद्र टनकपुर का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh
टनकपुर  – पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा द्वारा अग्निशमन केंद्र टनकपुर का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में स्टेशन उपस्थित कर्मचारियों को  फालिन कर सलामी दी गई। फलस्वरूप फायर स्टेशन परिसर, बैरिक व वाहन आपदा उपकरण को चैक किया।
 प्रशाशनिक भवन, स्टोर, भोजनालय व सरकारी अभिलेखों का गहनता से जांच की गई। बाद निरीक्षण के द्वारा सभी कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। उपलब्ध आपदा उपकरणों अग्निशमन उपकरणों को सदैव तैयारी की हालत में रखने व कोविड-19 के नियमो का कड़ाई से पालन करने सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।