पिथौरागढ़ में 5 दिसंबर को हुए एक्सीडेंट में टनकपुर के एक व्यक्ति की हुई मौत एक की हालत गंभीर।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh
टनकपुर  –   पिथौरागढ़ के बस स्टैंड के समीप बीते दिनों 5 दिसंबर को टनकपुर के वार्ड नंबर 5, नई बस्ती निवासी अशोक कश्यप(38) पुत्र अनिल कश्यप को वाहन संख्या यूके03/ 4606 ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसे उपचार हेतु पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में ले जाया गये था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसटीएच रेफर किया एसटीएच में स्थिति सुधरने के बाद बरेली के राममूर्ति अस्पताल रेफर किया जहां 22 दिन बाद उपचार करने के बावजूद अशोक की हालत स्थिर नहीं हुई रविवार को उसे घर वार्ड नंबर 5 टनकपुर लाया गया जहां सोमवार शाम उसकी तबीयत अचानक खराब हुई और एंबुलेंस से अस्पताल लाते समय उसने दम तोड़ दिया मंगलवार को पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया है।
 मृतक के भाई अजय कश्यप ने बताया कि फिलहाल भाई का उपचार कराने में व्यस्त रहने के कारण वह मुकदमा नहीं दर्ज करा पाए लेकिन वे अब पिथौरागढ़ में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे वहीं दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति का भी उपचार चल रहा है और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
 मृतक अशोक कश्यप व घायल रोहित टैक्सी चालक है वह अक्सर टैक्सी लेकर पिथौरागढ़ जाया करते थे वही 5 दिसंबर को वह पैदल खाना खाने के लिए होटल जा रहे थे तभी अचानक एक टैक्सी वाहन ने तेजी से आकर वह टक्कर मारकर घायल कर दिया था जिसमें अब एक की मौत हो गई है मृतक और घायल व्यक्ति की घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अशोक कश्यप अपने पीछे पत्नी व छोटे मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।