गुरूवार रात तेज आंधी से गिरा पाकड़ का पेड़, दो की मौत, छह घायल।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report News Desk.
टनकपुर : गुरुवार रात तेज हवा और अंधड़ से रेलवे मार्ग पर श्रम विभाग कार्यालय के पास पाकड़ का पेड़ गिर गया। इस दौरान हादसे में पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालु में से 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। वहीं हादसे के कारण लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। रेलवे मार्ग पर एक घंटे तक आवाजाही भी प्रभावित रही।
जानकारी देते हुए एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि देर शाम अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज हवा और फिर अंधड़ के बीच करीब सात बजे रेलवे मार्ग पर पाकड़ का भारीभरकम पेड़ अचानक धराशायी हो गया। पेड़ के नीचे से गुजर रहे ई-रिक्शा और कुछ लोग दब गए। पेड़ की चपेट में एक ढाबा भी आ गया। लोगों की चीख -पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल हरपाल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन दस्ते की टीम ने पेड़ काटकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर फंसे सभी लोगों को निकाला गया। तीन घायलों को घटनास्थल के नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया।