पुलिस ने दो तस्करों को साल की अवैध 21 नग के साथ गिरफ्तार किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh
टनकपुर – टनकपुर के ठुलीगाड़ में अवैध साल की लकड़ी के 21 बरगों से साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 01 वाहन सीज किया गया।
जिला चम्पावत पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार
एवं क्षेत्राधिकारी टनकपुर ऑपरेशन के निर्देशन में जिला चम्पावत में चोरी की घटनाओं तथा अन्य प्रकार के अपराधों में अंकुश लगाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में मध्य रात्रि को चौकी ठुलीगाढ थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा 02 तस्करों को 21नगों की
वाहन संख्या UK04TA 1489 मैक्स में परिवहन कर तस्करी करते समय धर दबोचा। जिसमें एक तस्कर -अशोक सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी थ्वालखेडा टनकपुर उम्र 41 वर्ष तथा दूसरा तस्कर -दीवान सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी कोटकेन्द्री थाना टनकपुर उम्र 35 वर्ष है गिरफ्तार दोनो तस्करों को तथा बरामद वाहन व पकड़ी गई लकड़ी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग को सौंप दिया गया है।
टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा नें बताया चौकी प्रभारी उनकी टीम ठुलीगाड़ में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान वहां गुजर रहे एक मैक्स वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें अवैध 21 नग साल के बरामद किये गए।
अवैध तस्करी करते हुए पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की गई लेकिन उन्होंनो कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया इसी सम्बन्ध में वन विभाग को सूचित कर दोनों युवक और साल की लकड़ी को सम्बंधित विभाग को सुपुद्र कर दिया गया है।