शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, गर्भपात भी कराया

DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Pushkar Singh mahar
टनकपुर  – चम्पावत जनपद की टनकपुर कोतवाली में यौन शोषण का एक मामला दर्ज हुआ है जिसके अनुसार क्षेत्र के ही एक अधिवक्ता और उसकी सहयोगी महिला पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और जबरन गर्भपात कराने के साथ ही धमकाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने केस दर्ज कराया है।
 पीडित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार पीड़ित महिला ने टनकपुर निवासी अधिवक्ता विजय शुक्ला पर आरोप लगाया है कि आरोपी अधिवक्ता विजय शुक्ला उसको अपनी एक महिला सहयोगी अनीता सामंत के माध्यम से बीते बर्ष 2018 से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है और जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी द्वारा उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा ने मीडिया को बताया कि पीडित महिला की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता विजय शुक्ला व उसकी सहयोगी महिला मित्र अनीता सामंत के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओ के तहत केस दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है, जाँच में पाए जाने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed