दो माह पूर्व खोई नेपाल की वृद्ध महिला मिली टनकपुर, बेटी ने किया टनकपुर वासियों का किया शुक्रिया।

टनकपुर  – नेपाल की खोई हुई वृद्ध महिला आखिरकार लगभग 2 महीने बाद पड़ोसी देश भारत के उत्तराखंड राज्य के टनकपुर क्षेत्र में मिल गई है। मां के मिलने की खुशी में बेटी ने कहा कि मैं टनकपुर क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूं क्योंकि मेरी मां की देखभाल और अपने परिवार के सदस्य की तरह मेरी मां को उन लोगों ने जगह दी और भोजन कराया इस रिश्ते की वजह से एक बार भारत और नेपाल की मित्रता की एक झलक फिर से दिखाई देती है ।
 कंचनपुर नेपाल से 16 जुलाई 2022 से लापता बुजुर्ग महिला बसंती ठाकुराठी उम्र 60 वर्ष पत्नी श्री डंबर बहादुर जिसकी मानसिक स्थिति कुछ खराब थी जो अपने घर भीम दत्त नगर पालिका 4 कंचनपुर नेपाल से कहीं चली गई थी, उनके परिवार वालों ने उनकी काफी खोजबीन की तथा नेपाल कंचनपुर पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
 जो भटकते भटकते भारत बॉर्डर टनकपुर खेत खेड़ा स्थित गिरीश टम्टा के घर में पहुंची,  वहीं टनकपुर के रहने वाले इस परिवार ने नेपाल की इस वृद्ध महिला की काफी देखरेख की और साथ ही समय-समय पर भोजन भी महिला को देते रहते थे अब जब नेपाल संघ की बेटी अपनी मां को ढूंढते हुए भारत के उत्तराखंड राज्य के टनकपुर पहुंची तो वह खुशी से काफी खुश नजर आए क्योंकि उसकी मां की देखरेख उत्तराखंड के एक परिवार अपने परिवार के सदस्य के तौर पर तरह कर रहा था ।
 पुत्री गीता टेर कंचनपुर से ढूंढते ढूंढते टनकपुर किरोड़ा नाले तक पहुंची गीता टेर ने बताया हम नाले से वापस जाने वाले थे मगर हम कुछ आगे खेत खेड़ा गांव की तरफ बढ़ गए जहां आंगनबाड़ी में उनकी माता जी बैठी हुई मिल गई। गीता टेर ने बताया कि टनकपुर संयुक्त अस्पताल में पता करने पर एक चिकित्सक ने बताया कुछ दिन पूर्व बुजुर्ग महिला की बुखार के चलते इलाज किया गया था। उन्होंने टनकपुर क्षेत्र में छानबीन शुरू कर दी। जो ढूंढते ढूंढते आज मिल पाई है।
उन्होंने खेतखेड़ा वासियों का दिल से धन्यवाद किया साथ ही गिरीश टम्टा के परिवार वालों का खास धन्यवाद किया और महिला को अपने साथ कंचनपुर वापस ले गई इस तरह एक बार फिर भारत नेपाल रोटी बेटी के रिश्ते  को बरकरार रखा है। आखिर यही व्यवहार भारत और नेपाल में दोस्ती मित्रता व रिश्तेदारी को निभाते हुए दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *