केदारनाथ धाम से तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही बस हाइवे पर पलटी। बस में 29 लोग थे सवार, रेस्क्यू कर घायल यात्रियों को पहुंचाया अस्पताल।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन कहीं ना कहीं हादसे हो रहे हैं। दिन प्रतिदिन सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला टिहरी जिले का है जहां केदारनाथ दर्शन करके वापस आ रही तीर्थयात्रियों की बस कोड़ियाला मार्ग पर पलट गयी है, जिसमें 29 लोग सवार थे घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF टीम टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि बस नम्बर UP17AT7489 केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद बस ऋषिकेश की तरफ आ रही थी, जिसमें 27+1 व्यक्ति सवार थे। सभी सवारियों को सामान्य चोटे आई है, परन्तु एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया व बाद प्राथमिक उपचार सभी को 108 व अन्य वाहनों के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है ।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उक्त बस श्री केदारनाथ धाम से वापसी के दौरान सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी की अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गयी। बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद, गुजरात के निवासी है।