धडल्ले से हो रहे अवैध खनन में लिप्त दो चौकी इंचार्ज और 3 सिपाही लाइन हाजिर

DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar bajpur Report News Desk

उत्तराखंड  – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में अवैध खनन के खेल का भंडाफोड़ होने के बाद अब इसमें संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अवैध खनन में संलिप्ता पाए जाने पर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने दो चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है। वहीं, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट को दोराहा चौकी प्रभारी और उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार कोहली को सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी आदर्श कालोनी कोतवाली रुद्रपुर संबद्ध किया गया है

दरअसल, शनिवार को सीओ पंतनगर और सीओ यातायात ने अवैध खनन व सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु लालपुर के पास उप खनिज ले जा रहे 40 से अधिक वाहनों की चैकिंग की थी। जिसमें रॉयल्टी कम और उप खनिज ओवरलोड पाया गया था। पूछताछ में वाहन मालिकों ने बताया कि स्टोन क्रशर द्वारा कम रॉयल्टी पर ओवरलोड उपखनिज दिया जाता है। ओवरलोड के एवज में चौकी दोराहा व चौकी सुल्तानपुर पट्टी के पुलिस कर्मी उनसे प्रत्येक वाहनों से आठ सौ से पांच सौ रुपए लेते थे।
जिसके बाद कल अवैध खनन में संलिप्त स्टोन क्रशर, चौकी इंचार्ज, पुलिस कर्मी और वाहन मालिकों के खिलाफ थाना किच्छा में मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई थी। आज मामले में एसएसपी ने दो चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, दीपक कौशिक और तीन सिपाही नवीन कन्याल, शैलेन्द्र और शेखर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed