जसपुर में पकड़ा विद्युत विभाग का फर्जी एसडीओ, अधिकारी बन कर रहे थे उगाही।

ऊधम सिंह नगर – ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सूत मिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खेड़ा में पुलिस ने विद्युत विभाग के एक फर्जी एसडीओ को गिरफ्तार किया है।
 मामला गुरूवार देर रात 10 बजे का है जंहा लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव में विद्युत विभाग के अधिकारी बनकर तीन लोग छापेमारी कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,  सूचना मिलने पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया।  पूछताछ में युवक फर्जी एसडीओ निकला जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 170 ओर 384 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है ।
आपको बता दे पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है वह जाकिर पुत्र छोटे है जो कुंडा थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का रहने वाला है जो बीती रात लक्ष्मीपुर खेड़ा में अपने अन्य दो साथियों के साथ विद्युत विभाग का फर्जी एसडीओ बनकर छापेमारी कर रहे थे।
 जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि अन्य दो लोग फरार हो गए पकड़े गए युवक जाकिर के पास से छापेमारी कर वसूले गए 2000 रुपए भी बरामद हुए है।
वही कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति जाकिर नाम का अपने दो अन्य साथियों के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी बनकर क्षेत्र में उगाही कर रहे थे जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है और आरोपी को जेल भेज दिया है और जाकिर नाम के व्यक्ति का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस संबंध में विवेचना की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *