खून से सना मिला युवक का शव, गला रेतकर की गई हत्या।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar Khatima Report News Desk
खटीमा- ऊधमसिंहनगर जिले हमेशा अपराधों की वजह से ही सुर्खियों रहता है, कभी चोरी, हत्या, डकैती, फिरौती, मारपीट, इन सब में आगे रहता हैं, यहां कुछ ना कुछ  घटनाएं होती रहती है, इस बार ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा स्थित सुरई रेंज के जंगल में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। साथ ही उसकी बाइक को साइफन नहर में फेंक दिया गया, वहीं मृतक के भाई ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
सुरई रेंज के जंगल में साइफन के पास सोमवार को एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचा।
जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त जमौर गांव निवासी 30 वर्षीय मो.आरिफ पुत्र अब्दुल करीम के रूप में हुई। उसका गला रेतकर हत्या की गई थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर आ पहुंचे। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। परिवार में उसके दो भाई हैं। दूसरा भाई भी राजमिस्त्री का काम करता है। जबकि सबसे छोटा भाई वन विभाग में तैनात है। इस मामले में मृतक के छोटे भाई राशिद ने गांव के एक युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed