वन विभाग ने पकड़ी अवैध सोख्ते की लकड़ी से भरी पिकअप

DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar khatima Report Deepak bhardwaj
खटीमा – जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता। खटीमा के सुरई वन रेंज की टीम रात को  गश्त पर थी, गश्त के दौरान रघुलिया गांव के पास एख पिकअप में लकड़ी तस्कर सोख्ते की लकड़ ले जा रहे थे, तभी गश्त करने वाली टीम ने घेराबंदी करके  पिक अप को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक और तस्कर पिकअप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। वहीं टीम द्वारा पिकअप की तलाशी लेने के बाद भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही यूकेलिप्टस सोख्ते की लकड़ी को बरामद किया गया।
 जिसको टीम द्वारा कब्जे में लेकर रेंज परिसर मे लाया गया। वहीं इस पूरे मामले में सुरई रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम जैसे ही रघूलिया गांव के पास पहुंची तो एक पिक अप आती हुई दिखाई दी जिसको टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए। पिकअप की तलाशी लेने के बाद लगभग 10 कुंटल यू के लिप्टस सोख्ता पाया गया जिसे टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed