पिता ही निकला अपने साढ़े तीन साल के मासूम से बेटे का हत्यारा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar Kichha report news desk
उधमसिंहनगर – उधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र के पुलभट्टा थाना अंतर्गत मामला है जंहा एक पिता ने अपने बीमारी से पीड़ित पुत्र की हत्या करके खुद ही बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच पड़ताल में पिता ही निकला अपने बेटे का हत्यारा, बताया जा रहा था कि मृतक का पिता अपने बेटे की हिमोफिलिया बीमारी से परेशान था। पिता की निशानदेही पर बालक का शव किया बरामद।
मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सिरौली निवासी मोहम्मद तारिक ने मंगलवार को देर शाम 8:00 बजे पुलभट्टा थाने में अपने साढ़े तीन वर्षीय बालक शाबान रजा की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोहम्मद तारिक के अनुसार उसका पुत्र शाबान घर के बाहर खेलता हुआ अचानक लापता हो गया। पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने बालक की खोजबीन शुरू कर दी।
इस दौरान पूछताछ करने पर कई बार बालक के पिता मोहम्मद तारिक द्वारा बयान बदले जा रहे थे जिसके चलते थाना पुलिस को उस पर शक हुआ, और पुलिस की थोड़ी सख्ती से पूछताछ करने पर बालक के पिता ने अपना जुर्म कबूला और पुलिस टीम को उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित अपने पुश्तैनी गांव ढकिया ले गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बालक के शव को बरामद कर कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी पिता मोहम्मद तारिक ने बताया कि उसका पुत्र शाबान हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित था और उसके इलाज में लगातार पैसे खर्च हो रहे थे। बालक की खोजबीन के दौरान बालक के पिता मोहम्मद तारिक ने पुलिस को गुमराह करने का भी काफी प्रयास किया। आरोपी पिता पुलिस टीम के साथ लगातार बालक की खोजबीन करता रहा। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में आरोपी पिता अपने पुत्र को मोटरसाइकिल पर ले जाता हुआ दिखा जिसके बाद पुलिस ने बालक के पिता को हिरासत में ले लिया।