बर्थ-डे पार्टी में जीजा ने लाठी डंडों से पीटकर साले को उतार मौत के घाट।
नानकमत्ता – ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बर्थडे पार्टी में आपसी लड़ाई झगड़े में जीजा ने साले की लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक साले की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है गुरुवार देर रात नानकमत्ता के बिजली कालौनी में अजय वाल्मिकी के घर पर जन्मदिवस पार्टी का आयोजन हो रहा था। इसमें अजय वाल्मिकी द्वारा अपने जीजा को भी बुलाया गया था। पार्टी के दौरान किसी बात पर जीजा साले में थोड़ा-बहुत कहासुनी हो गई थी।
कहासुनी पर जीजा व जीजा के साथ आए उसके चार साथियों ने मिलकर साले अजय बाल्मीकि व सोनू वाल्मिकी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
इस दौरान मारपीट में गंभीर चोट लगने से अजय वाल्मिकी की मौत हो गई, और अजय का भाई घायल हो गया। वहीं इस वारदात के बाद मृतक अजय का जीजा अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
वहीं मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नानकमत्ता सरकारी अस्पताल में देर रात जमकर हंगामा भी काटा। जिसे खटीमा व नानकमत्ता की पुलिस ने मौके पर पहुंच बमुश्किल शान्त कराया।
हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है। वही शुक्रवार को मृतक अजय बाल्मीकि के शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस खटीमा के उप जिला चिकित्सालय में लाई है। जहां पर पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सकों द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
वहीं आपसी झगड़े में जीजा द्वारा साले की हत्या करने के बाद बीती रात से उपजे तनाव पर पुलिस नजर बनाए हुए है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
मृतक के भाई संजू ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर घर आये मेरे जीजा तथा उसके साथियों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर मेरे भाई की हत्या कर दी।
वहीं ग्रामीण कमलेश विश्वास ने बताया कि आपसी विवाद में घायल अजय को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल ले गये थे जहां डाक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई।
वहीं प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी विजेन्द्र शाह ने बताया कि आपसी विवाद के मारपीट में अजय नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।