स्पा सेंटर में हुई छापेमारी, स्पा कराने गए लोगों में मचा हड़कंप।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar Rudrapur Report News Desk
ऊधमसिंहनगर – उत्तराखंड में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके चलते स्पा सेंटरों की लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव मोड पर है, ऊधमसिंहनगर पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद एक बार फिर स्पा सेंटरों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जहां एक स्पा संचालक पर अनियमित्ताएं पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद सभी स्पा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
निरीक्षक बसंती आर्या प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बाल श्रम आदि की रोकथाम हेतु होटल व स्पा सैंटरो की आकस्मिक चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान शहर के एक स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर स्पा संचालक मोहम्मद इकबाल बेग पुत्र मोहम्मद अकरम बेग निवासी ड्रेगाम निकट खाशिपोरा मेन रोड जम्मू कश्मीर, हाल निवासी फ्लैट नंबर 301 मॉडल कॉलोनी रूद्रपुर, उम्र 28 वर्ष का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 5000 रूपए वसूले गए।
होटल संचालकों व होटल मालिकों को अवगत कराया गया कि होटल में रुकने वाले यात्री को होटल में रूम देने से पहले आईडी कार्ड और पूर्ण विवरण रिसेप्शन कस्ट्यूमर एंट्री रजिस्टर में अंकित करें, साथ ही प्रत्येक कस्टमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, होटल में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।