काशीपुर रोड पर नग्न अवस्था में झाड़ियों में मिली लाश, पुलिस छानबीन में जुटी

DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar Rudrapur Report News Desk
रूद्रपुर  – उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर अपराध के मामलों से सुर्खियों में रहता है, यहां हत्या, चोरी, लूटपाट, अपहरण जैसे मामले होते रहते हैं। एक बार फिर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। काशीपुर रोड स्थित प्रेम आश्रम के पास झाड़ियों में नग्न अवस्था में एक पड़ा हुआ मिला,
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह रुद्रपुर पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित प्रेम आश्रम के पास झाड़ियों में नग्न अवस्था में एक शव पड़ा हुआ है सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की।
 बताया जा रहा है युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था तथा मृतक के शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं तथा उसके शव को जलाने का प्रयास भी किया गया था। युवक की शिनाख्त वार्ड नंबर 29 सुभाष कॉलोनी निवासी सद्दाम(20) पुत्र नबी अहमद के रूप में हुई है। मृतक बैंड बजाने का कार्य करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक विगत 18 मई को सद्दाम घर से कुछ लोगों के साथ निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मामले में सद्दाम के पिता नवी हसन ने पुलिस को तहरीर देकर नवाब पुत्र नीर हसन, निशा, गंगा राम, शहनवाज और इरफान आदि के विरूद्ध सद्दाम को घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर सद्दाम की तलाश शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *