पुलिस ने एक नाबालिक का अपहरण व रेप करने के आरोपी को भेजा जेल।

सितारगंज: 29 जून को ग्राम उकरौ महिलाली, कोतवाली सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर की एक  ने सिडकुल थाने में लिखित तहरीर देकर कहा था कि उनके पड़ोस में रहने वाले केशव कुमार पुत्र घासीराम, जो कि पहले से शादीशुदा है, उसके द्वारा 28 जून को उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया है। जिस के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा एफआईआर संख्या-239/2022 धारा-363 भा०द०वि० के तहत नामजद पंजीकृत किया गया था। और नाबालिक पुत्री अपहर्ता की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के दिशा-निर्देशानुसार थाने से टीम गठित कर नाबालिक गुमशुदा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे व गठित पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर जनपद बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद व जनपद रामपुर में लगातार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। इधर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीते शनिवार को नाबालिक अपहर्ता को रोडवेज बस स्टैंड, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद उ०प्र० से आरोपी केशव कुमार पुत्र घासीराम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम सहायपुर, पोस्ट सरदार नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद कर लिया। तथा पुलिस ने मुकदमे में धारा 366/376(3) भा०द०वि० व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी युवक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जहाँ से उसे जेल भेज दिया।
 पुलिस टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम कर नाबालिक अपहृता को बरामद किया गया जिसके लिये पीडित परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया व पुलिस द्वारा किये गये कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस०आई० चन्दन सिंह बिष्ट (विवेचक) चौकी प्रभारी सिडकुल, थाना सितारगंज,का० कमलनाथ गोस्वामी,महिला का० ज्योति शर्मा,का० भूपेंद्र राम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *